👉एंड्रॉयड फोन का सही इस्तेमाल करेंगे बच्चे

✍उरई(जालौन)-
लाकडाउन के दौरान बच्चो की पढ़ाई प्रभावित न हो इसको लेकर नगर के राठ रोड स्थित विनायक एकेडमी इंटर कालेज(हिंदी मीडियम) ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है जिससे कक्षा 6 से 12 के छात्र पढ़ सकेंगे, यह कक्षाएं गूगल क्लासरूम व यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर लिंक ,के माध्यम से संचालित हो रही हैं।विद्यालय के प्रबंधक दीपक गुप्ता और प्रधानाचार्या संगीता तिवारी ने बताया कि समस्त विषयों की कक्षाएं सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक दी जाती हैं जिनमें रिकॉर्डेड वीडियो नोट्स आदि शिक्षकों द्वारा बच्चों को दिए जा रहे हैं विद्यालय के जो छात्र इस सुविधा से वंचित हैं वह अपनी अपने सब्जेक्ट टीचर क्लास टीचर प्रधानाचार्य आदि से संपर्क स्थापित करके क्लासेस जॉइन कर सकते हैं और यह क्लास केवल स्कूल के लिए ही नही बल्कि कोई भी बच्चा मोबाइल नम्बर 8299197743, पर सांझा कर सकता है। ऑनलाइन पढ़ाई से अलग अलग घरों में छात्राओ में ,कक्षा 9 की छात्रा सिद्धि ,कक्षा 7 के छात्र वरदान, कक्षा 12 के छात्र लबिब ने कहा कि ऐसे समय जहां सारा हिंदुस्तान कोरोना से लड़ रहा है हमारी पढ़ाई भी बहुत प्रभावित हुई अब ऑनलाइन क्लासेज से हमको थोड़ा मदद मिलेगी और हमारी पढ़ाई पर कम असर पड़ेगा।

रिपोर्ट- रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍