✍उरई (जालौन)-
कोरोना वायरस से फैल रही महामारी के संकट से निपटने के लिए हुए लॉक डाउन ने दिहाड़ी मजदूरों, रेहड़ी दुकानदारों जिनकी रोजी रोटी छिन ली है। उनके सामने उत्पन्न भोजन की समस्या के समाधान के लिए जगदीश नारायण उपाध्याय सेवा समिति कैलिया द्वारा शहर समेत आसपास के क्षेत्रों में गरीब असहाय लोगों को पूड़ी-सब्जी के लंच पैकेट बनाकर वितरित कराए गए। लंच पैकेट वितरित करते समय लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अपील की तथा आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले आदि के बारे में बताया गया | समिति द्वारा रविवार को लगभग 100 से अधिक परिवारों को पूड़ी-सब्जी का पैकेट वितरित किया उन्होंने ने बताया कि कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक भोजन पहुंचाया जा सके। इस दौरान प्रबन्धक गौरव जी महाराज,श्यामजी शर्मा, मानवेन्द्र पटेरिया,संतोष सोनी,अनुज गौरव,जीतू आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रंजीत सिंह
🌍सोनी न्यूज़🌍