पनकीथाने की खाकी के साथ रतनपुर में हुआ ये पुलिसकर्मी गदगद

कानपुर/ हम अपने घरों में सुरक्षित व निश्चिंत इसलिए बैठे हैं क्योंकि हमें पता है कि बाहर खाकी खड़ी है जी हां जहां एक ओर कोरोना वायरस कोविड-19 को देखते हुए लॉक डाउन के माध्यम से पूरे देश को स्थिर कर दिया गया है।वहीं दूसरी ओर समाज की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर होते हुए भी क्षेत्र के लोगों को अपना परिवार मानकर उनकी सेवा में लगे हुए हैं जिसको शायद आने वाले समय में भुलाया नहीं जा सकेगा।

आज रतनपुर कॉलोनी में पुलिसकर्मियों के सम्मान की एक अनूठी पहल से लोगों ने एक मिसाल पेश की गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों के ऊपर अचानक हुई फूलों की बारिश से पुलिसकर्मी भावुक हो उठे और उन्होंने हाथ जोड़कर लोगों को धन्यवाद दिया यही नहीं क्षेत्रीय महिला प्रीति व साक्षी ने महिला पुलिस कर्मियों का माला पहनाकर सम्मान भी किया वहीं दूसरी ओर चौकी प्रभारी धन सिंह और एसआई शुभम कुमार का भी माल्यार्पण कर सम्मान दीपक चंदेल द्वारा किया गया इस दौरान सोशल डिस्टेंस का भी खास ख्याल रखा गया।

हेड कांस्टेबल सत्यवीर,  रजनीश दीक्षित, अमरेश यादव, जयप्रकाश,
सत्यवीर सिंह, कल्पना चंचल चौरसिया, वंदना द्विवेदी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.