कोरोना वायरस के कारण लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए । राशन , खाने एव मॉस्क , सेनेटाइजर उपलब्ध कराने के लिए ई अजय इटौरिया प्रान्तीय अध्यक्ष की अपील पर कि अपने आस पास कोई भूखा न रहे ।की अपील के बाद से 29 मार्च लगातार स्वंय वर गेस्ट हाउस में 400- 500 खाने के पैकिट बनबा कर प्रशासन के माध्यम से वितरित किये जा रहे हैं इसके लिये भारत विकास परिषद कोरोना आपदा कोष बनाया गया हैं । मुख्य शाखा के सचिव राजेश निगोतिया ने बताया कि इस कोष में अभी तक परिषद सदस्य ने 1लाख तक सहयोग किया वही मैथिली शरण शाखा के अध्यक्ष डॉ सी पी गुप्ता ने बताया कि हमारे सदस्यो न 50000 की सहयोग राशि दी हैं महिला शाखा की सचिव डॉ ममता सवर्डकर ने 31000/- की राशि आने की बात रखी।।इसके साथ ही जीवन राम गुप्ता ने बताया कि शांति स्वरुप महेश्वरी , राघवेन्द्र परिहार , पुरषोत्तम दास गुप्ता , के सहयोग से अन्य सामाजिक लोगो का सहयोग मिलरहा हैं । इससे प्रति दिन खाने का वितरण अनवरत चलना है । इस कार्य मे प्रान्तीय अध्यक्ष ई अजय इटौरिया एव जीवन राम गुप्ता राष्ट्रीय चेयरमैन समग्र ग्राम विकास के सानिध्य में सामाजिक दूरी बनाकर परिषद के सदस्यों के साथ किया जा रहा हैं। इस कार्य हेतु प्रशासन से विधिवत पास लिये गए। साथ ही जालौन जिले में प्रशासन के साथ कोरोना हेल्प डेस्क बना कर उरई की दोनों शाखा , जालौन, कोंच ,एट ,कालपी सभी शाखा के सदस्यों में से मुहल्ले में 2 सदस्यो को कोरोना हैल्प डेस्क बालिंटियर बनाया गया है जो अपने मुहल्ले की रिपोर्ट भेजते है । जिसमें राशन, एव खाने का वितरण प्रशासन की मदद से करवाया जाता हैं । अभी तक 1500 मास्क , 100 सेनेटाइजर , 30 परिवार में राशन एव 3090 खाने के पैकिट का वितरण किया जा चुका है । एव ये कार्य अनवरत चलाने का प्रयास रहेगा ।इसमें प्रान्तीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र कंथारिया ,मुख्य शाखा के अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता सचिव राजेश निगोतिया कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता , प्रमोद कठिल , रामनरेश गुप्ता , रितेश तरसैलिया लखन लाल चंदिया, अनिल कुचिया राहुल देव गुप्ता हीर किशोर गुप्ता रिपु मैथिली शरण शाखा के अध्यक्ष डॉ सी पी गुप्ता सचिव ब्रजकिशोर गुप्ता , कोषधय सीताशरण गौतम , आशुतोष शर्मा, हरि किशोर रिपु का सहयोग रहा। साथ में डॉ संजीव गुप्ता का विशेष योगदान प्रति दिन कोरोना हैल्प डेस्क में चिकित्सा सलाह के लिये मिल रहा है प्रतिदिन कार्य के लिये प्रान्तीय अध्यक्ष इ अजय इटौरिया के साथ 5 सदस्यीय टीम गठित की गई हैं। समस्त कार्य जिला प्रशासन के साथ मिलकर किये जा रहे है । आज अजय इटौरिया ने अपने जन्मदिन पर 500 पैकिट अपने तरफ से देकर जन्मदिन मनाया और लोगो से घर मे रह कर कोरोना को हराने की अपील की के साथ कल रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक 9 दिए जलाने का आग्रह किया। साथ ही जालौन जिले से प्रधानमंत्री केयर फण्ड के लिये 5 लाख राशि भेजने का भी निर्णय हुआ।

रिपोर्ट- रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍