उरई कोतवाली पुलिस को एक बार फिर हाथ लगी बड़ी सफलता, पुलिस ने चिटफंड के नाम पर करोड़ों रुपए कमाने वाले चिटफंड कंपनी के मालिक को किया गिरफ्तार l जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह ने कोतवाली उरई में खुलासा करते हुए बताया कि रेंडर थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमरा निवासी रविंद्र सिंह उर्फ अनिल पुत्र रामसेवक द्वारा एक चिटफंड कंपनी खोली गई थी इसके द्वारा हजारों निवेशकों से करोड़ों रुपए जमा कराए गए थे और रुपए जमा कराने के बाद यह चिटफंड कंपनी बंद करके भाग गया था l जिसके खिलाफ उरई कोतवाली में निवेशकों ने मुकदमा दर्ज कराया था l आज इस आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम के साथ उरई कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया l यह अपने अलग-अलग ठिकानों पर रहता था जिसने एक चिटफंड कंपनी के पैसे से ग्वालियर के मुरार इलाके और नोएडा के गौतम बुध नगर में भी अपना आशियाना बनाया हुआ था l इस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसे जेल भेजा जा रहा है l अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम को 5000 रुपए का इनाम दिया जा रहा है l और बताया कि इसके अन्य साथियों की भी तलाश जारी है l
गिरफ्तार करने गिरफ्तार करने वाली टीम-
निरीक्षक प्रेम चंद्र वर्मा (क्राइम ब्रांच उरई जनपद जालौन),निरीक्षक आदित्य प्रकाश यादव (क्राइम ब्रांच उरई जनपद जालौन),उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार (क्राइम ब्रांच उरई),धीरज राठौर (क्राइम ब्रांच उरई)

रिपोर्ट -अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍