माधौगढ़(जालौन)माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम जगम्मनपुर मौजा कनार मैं कुदरत ने ऐसा मचाया कहर किसान हुए फसल देखकर बेहाल लगातार बदलते मौसम के मिजाज से किसान परेशान है। दो दिन की तेज धूप के बाद शनिवार देर शाम अचानक जिले के तहसील माधौगढ़ क्षेत्र के जगम्मनपुर मौजा कनार में इतनी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई साथ साथ में ओले भी गिरे जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी है। हालांकि ओले काफी कम मात्रा में गिरे है, लेकिन हवाएं इतनी तेज चली की सारी गेहूं की खड़ी फसल चौपट हो गई फिर भी इस मौसम में ओले गिरने से किसानों को बढ़े नुकसान का डर सता रहा है।बता दें कि इस समय अधिकांश क्षेत्र में रबी की फसल पक कर तैयार हो गई है और अगले दो तीन सप्ताह से जिले में कटाई भी शुरू हो जाएंगी। ऐसे में बारिश व ओले किसानों के लिए परेशानी का सबब बना है।

कई दिनों की भीषण सर्दी के बाद से गुरुवार को मौसम साफ हो गया था और लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाने लगे, जिससे मौसम में ठंडक बढ़ गई थी, शाम होते होते माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में कई जगह तेज हवाओं के साथ बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे किसान परेशान है। वही कनार मौजा में लगभग 50 बीघा फसल हवाओं से हुई चौपट जिसे किसान देखकर अपनी किस्मत में छाती को पीट रहा है वही किसान सुधीर पाण्डेय हरिओम पाण्डेय अरविंद बाल्मीकि राजेश निषाद सोनू वाल्मीकि बंटू बाल्मीकि अवलाख निषाद कल्लू निषाद इन किसानों की लगभग 50 बीघा फसल तेज हवाओं ने चौपट कर दिए है।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।