आजमगढ़ लाईफ लाइन में तैनात डॉ.मुकेश पाण्डेय के  निधन होने के कारण कर्मचारियो में गमगीन माहौ

मिली जानकारी के अनुसार आजमगढ़ माना जाना हॉस्पिटल लाईफ लाइन में तैनात डॉ मुकेश पांडेय जी का निधन हो गया जिसके कारण पूरे हस्पिटल में सनसनी छा गई यह जानकारी जन परिजनों को मिली तो उनके तो होस उड़ गए यह जानकारी पुलिस मिली तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिए


इस घटना से पूरे आजमगढ़ में चर्चित हो गई लोगो का कहना है कि घटना हार्टअटैक के कारण हो गई इस घटना  से परिजनों का हाल बेहाल हो गया है और इनके पास एक बेटा एक बेटी है जिनकी ऐज लगभग 12 वर्ष के अंदर ही है उन बच्चों की जिंदगी तो ऊपर वाले के हांथ में ही है ।।

*न्यूज़ रिपोर्टर विशेष त्रिपाठी आजमगढ़
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें