उरई(जालौन)।प्रार्थनी ममता देवी पत्नी स्व.वीरेन्द्र वर्मा(कोरी) मुहल्ला इंदिरानगर हाल निवासी लहारियापुरवा डूडा कालौनी के पति की मौत लगभग 7 वर्ष पहले हो गयी थी।
जिनसे दो नाबालिग पुत्रियां भी है।प्रार्थनी किराए के मकान में मुहल्ला शांतिनगर उरई में दोनों नाबालिग बच्चियों के साथ रहती थी तथा मेहनत मजदूरी करके भरणपोषण करती थी इसी दौरान मुहल्ले के ही अतुल कुमार पुत्र कन्हैया लाल निवासी मुहल्ला शांतिनगर कोतवाली उरई ने लगभग पांच साल पहले शादी का झांसा देकर योनशोषण करता रहा।अतुल कुमार से दो बार पीड़िता गर्भवती भी हुई मगर अतुल के द्वारा जबरन गर्भपात करवा दिया।जब भी प्रार्थिनी अतुल कुमार से शादी करने की बात करती थी तो वह यह कहकर टाल देता था कि जल्द ही शादी कर लेगें।
प्रार्थनी प्रेमी अतुल कुमार के झांसे और विश्वास में आती रही। पीड़ित ममता देवी ने यह भी बताया कि इस समय भी उसके पेट में पांच माह का गर्भ पल रहा है।इसके बाद भी अतुल कुमार पांचाल दो माह पहले प्रार्थनी के साथ मारपीट कर भाग गया था।प्रार्थनी को पता चला कि अतुल कुमार17अप्रैल को रघुवीर धाम झांसी रोड पर होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम से धोखा देकर शादी कर रहा है।तो प्रार्थनी ने वहां पहुंच कर कार्यक्रम आयोजक कमलेश कुमार झां से मुलाकात कर पूरी घटना से अवगत कराया तो समिति के लोगों अतुल की शादी को निरस्त कर दिया गया था।पीड़ित महिला ने बताया कि इस मामले को लेकर लिखित शिकायती पत्र19 फरवरी को सदस्य राज्य महिला आयोग उ. प्र. लखनऊ श्रीमती प्रभा गुप्ता को जन सुनवाई के दौरान दिया था।जिस पर उन्होंने महिला थानाध्यक्ष उरई को कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।लेकिन आज आठ दिन गुजर जाने के बाद भी आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी है जिससे आरोपी अतुल कुमार पांचाल व उसका साथी रोहित पुत्र जगजीवन निवासी शांतिनगर
उरई व एक अन्य ब्यक्ति आकर धमकियां दे रहे है कि अगर पुलिस कार्यवाही की तो तुम्हारा जीवन तबाह कर देगें। पीड़ित महिला ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर न्याय नहीं मिलता तो दोनों नाबालिग बच्चियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।