कप्तानगंज- आजमगढ़़। थानान्तर्गत गॉव तमरुआ स्थित मॉ चनरमी देवी महिला महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष की छात्राआों का एक विदायी समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष कुमार खरवार सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विकास खंड महराजगंज के कर कमलों द्वारा प्रथम स्थान पाने वाली छात्राआों को साइकिल दी गयी।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विन्द्रेश और प्रबंथक श्रीमती गीता यादव रही। इस अवसर पर रविन्द्र यादव, उमा, संध्या शर्मा, अजय, शीलम, शैलेन्द्र प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे। सम्भावित छात्राएं निधि सिंह, सुषमा यादव, संध्या गौतम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर विशेष त्रिपाठी आजमगढ़
विदाई समारोह का किया गया आयोजन
