मिस कॉल कर 1600/ लोगो ने किया गया CAA का समर्थन

 

भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत नंदना के भावी प्रत्याशी नवीन सिंह के नेतृत्व में अब तक 1600 लोगो ने caa के समर्थन में मिस कॉल देकर अपनी सहमति जताई ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा सी ए ए के समर्थन में एक मोबाइल नंबर जारी की गई है जिसमें आम लोगों को अपने मोबाइल फोन से मिस कॉल देकर अपना समर्थन देना है जिस मुहिम में भाजपा नेता नवीन सिंह ने पार्टी द्वारा जारी की गई मोबाइल नंबर को हिन्दू,मुस्लिमों सहित अन्न लोगो के सम्मुख प्रस्तुत किया तथा caa के बारे में उन्हें विस्तार से बताया जिससे प्रभावित होकर लगभग दर्जनों मुसलमानों द्वारा अपने मोबाइल से उक्त नंबर पर मिस कॉल देकर अपना समर्थन जताया। इस मौके पर नवीन सिंह ने कहा कि विपक्ष को जब कोई मुद्दा नहीं मिला तो यह लोग मुस्लिमों को बरगलाने व अफवाह फैलाने में लग गए।
उन्होंने मुस्लिमों को भरोसा जताया कि यह कानून दूर-दूर तक किसी मुस्लिम को नुकसान पहुंचाने वाला नहीं है।


इस मौके पर मुख्य रूप से सुनील पांडे , आनंद तिवारी, तन्मय पांडेय,हरि भान पांडे ,चन्द्रजीत तिवारी रिंकू मोदनवाल ,परमेश कुमार गुप्ता, साधु शुक्ला, सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट विशेष त्रिपाठी आजमगढ़

सोनी न्यूज़ में काम करने के लिए संपर्क करें 9452171219

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.