अतरौलिया।राष्ट्रीय सेवायोजन के समापन के अवसर पर राम सकल स्मारक महाविद्यालय गोरथानी अतरौलिया में हुआ विविध कार्यक्रम। बता दें कि आज राष्ट्रीय सेवायोजन एन एस एस के लगातार चौथे वर्ष कालेज परिसर में सात दिनों तक चलने वाले शिविर का आज समापन के अवसर पर विविध आयोजन हुआ ।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि रामजतन सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य)जूनियर हाईस्कूल अतरौलिया द्वारा राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यक्रम के समापन के अवसर पर बच्चो को सेवा और समर्पण की जानकारी दी गयी तथा देश हित व राष्ट्र हित के बारे में बच्चो को बताया गया,तथा बच्चो के अंदर माता ,पिता, गुरु और समाज मे समर्पण के भावना को बताया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य मतलब सेवा भाव व समर्पण के साथ साथ देश सेवा भी है जिसका मुख्य उद्देश्य समास सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास करना है ,लोगों के साथ मिलकर कार्य करना, स्वयं को सृजनात्मक और रचनात्मक सामाजिक कार्यों में प्रवृत्त करना, स्वयं तथा समुदाय की ज्ञान वृद्धि करना, समस्याओं को कुछ न कुछ हल करने में स्वयं की प्रतिमा का व्यवहार ,व्यवहारिक उपयोग करना ,प्रजातांत्रिक नेतृत्व को क्रियान्वित करने में दक्षता प्राप्त करना ,स्वयं को रोजगार के योग बनाने के लिए कार्यक्रम विकास में दक्षता प्राप्त करना ,शिक्षित और अशिक्षित के बीच की दूरी को मिटाना ।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चे बच्चियों मौजूद रही तथा स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम के जरिये कार्यक्रम को सम्पन्न किया गया।, इसके बाद बच्चों व बच्चियों द्वारा स्कूल परिसर में साफ सफाई किया गया ।इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक पारसनाथ, प्रदीप यादव, नरेंद्र देव यादव, यशपाल राणा ,पुष्पा राजभर ,अरुझा धर द्विवेदी ,प्रदीप पांडे, राहुल पांडे, नरेंद्र सिंह, संतोष यादव, सुरेश यादव ,कपिल देव सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

न्यूज़ रिपोर्टर विशेष त्रिपाठी आजमगढ़
इच्छुक कार्यकर्ता संपर्क करें मोबाइल नंबर 94 52 17 1219