कासगंज-ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत के पुत्र की शादी समारोह में पहुंचे डिप्टी सीएम केशब प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम ने बर बधू को दिया आशीर्वाद ओर शुभकामनाएं
राहुल गांधी के वाय नोड ओर दिए गए बयान पर बोले डिप्टी सीएम केशब प्रसाद मौर्य राहुल गांधी सत्ता से बेदखल रहे और राहुल गांधी को किसे अच्छे चिकित्सक से इलाज करना चाहिए उनकी बेताबी बोल रही है
अखिलेश यादब के गंगा यात्रा पाखंड बताने वाले बयान पर डिप्टी सीएम ने कहा अखिलेश यादब सैफई महोत्सब को आदर्श बताते है और गंगा यात्रा को पाखंड बताते है पहले उन्हें गंगा में डुबकी लगानी चाहिए और अपनी बुद्धि को शुद्ध करना चाहिए
*रिपोर्ट:देवेन्द्र प्रताप सिंह*