लखनऊ। विधानसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने अखिलेश यादव सरकार को झटका दिया है। आयोग ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर 108 समाजवादी एम्बुलेंस सेवा में समाजवादी शब्द ढकने का आदेश दिया है, जिससे इसके जरिए पार्टी चुनाव में लाभ नहीं उठा सके।
आयोग से सीनियर प्रिसिंपल सेक्रेटरी पी.के. श्रीवास्तव ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी.वेंकटेश को पत्र लिखकर कहा है कि समाजवादी एम्बुलेंस सेवा पर समाजवादी शब्द ढका जाये।
हालांकि आयोग का यह आदेश तब आया है, जब सूबे में चार चरणों का विधानसभा चुनाव सम्पन्न हो चुका है और पांचवे चरण का प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया।