उरई(जालौन)।-ग्राम प्रधान चमारी श्रीमती सीमा द्विवेदी के द्वारा ग्राम की बच्चियों को 250 रुपये का डाकघर का सुकन्या समृद्धि का खाता उपहार स्वरूप उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए भेंट किया गया ।
सहायक डाक अधीक्षक राजीव तिवारी ने कहा कि डाक विभाग और प्रधान चमारी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस विशाल सुकन्या मेले में चमारी ग्राम की 60 कन्याओ के खाते खोले गए । सहायक डाक अधीक्षक राजीव तिवारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत प्रधान चमारी के द्वारा यह बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है उन्होंने कहा कि इस अवसर पर डाक विभाग की अन्य योजनाएं जैसे ग्रामीण डाक जीवन बीमा,इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाक जीवन बीमा, अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई । प्रधान चमारी सीमा द्विवेदी ने कहा कि डाक विभाग की ये योजना बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत ही अच्छी योजना है तथा उनका प्रयास होगा कि उनके ग्राम की प्रत्येक बालिका का खाता सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खोला जाए।
इस अवसर पर जयप्रकाश द्विवेदी, अनुपम मिश्र ,अर्पित पाठक, अक्षय शुक्ला,रमाकांत शुक्ला,नरेश सिंह आदि डाक कर्मी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।