जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में जीआईसी  के मैदान में बसपा सुप्रीमो मायावती की जान सभा आयोजित की गयी अपने निर्धारित समय से करीब ढेड़ घण्टे लेट आयी उनके हैलीकॉप्टर को देख कार्यकर्ताओ में जोश आया आननफानन में मंच पर पहुच कर उन्होंने जनता को संबोधित किया

 बसपा सुप्रीमो मायावती बीजेपी  निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी ने नोट बंदी करके देश की जनता को आर्थिक नुकसान पहुचाया है जनता से किये सारे वादे झूट किये है  किसी गरीब के  खाते में एक पैसा भी नहीं डाला है

 

बसपा सुप्रीमो मायावती ने श्री अखिलेश यादव को घेरते हुए बबुआ कहते हुए कहा उनकी सर्कार में सिर्फ गुंडाराज ही राज करता रहा है कानून व्यवस्था नहीं
 –बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही फिर से गरीब दलितों को जमीन के पट्टे देगी