जनपद जालौन की माधौगढ़ विधान सभा में आने वाले कोच तहसील के अंतर्गत ग्राम खैरा में राष्ट्रिय लोक दल के राष्ट्रिय महासचिव मलखान सिंह आये हुए थे ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि
–राष्ट्रिय लोक दल के राष्ट्रिय महासचिव मलखान सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बीजेपी ने किसानों के साथ अन्याय किया है नोट बंदी करके प्रदेष के कई किसानों ने नोट बंदी चलते आत्महत्या की है लोगो को बैंको के लाइन में लगवाया है-मलखान सिंह ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा की आज महिलाये सुरक्षित अगर हमारी सरकार बनी तो दोषियों को मलखान सिंह मुह तोड़ जवाब देगा
–राष्ट्रिय लोक दल के राष्ट्रिय महासचिव मलखान सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बीजेपी ने किसानों के साथ अन्याय किया है नोट बंदी करके प्रदेष के कई किसानों ने नोट बंदी चलते आत्महत्या की है लोगो को बैंको के लाइन में लगवाया है-मलखान सिंह ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा की आज महिलाये सुरक्षित अगर हमारी सरकार बनी तो दोषियों को मलखान सिंह मुह तोड़ जवाब देगा
-इसी के चलते माधौगढ़ की सीट से रालोद के प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह खंगार ने कहा कि मोदी जी ने लोगो को छला है नोट बंदी से काला धन नहीं आया बल्कि किसानों की बर्बादी लाया है मोदी जी पूजी पतियो को बढ़ाया है और गरीब जनता को गरीब बनाया सपा ने भी अपराध को खूब बढ़ावा दिया है हर जगह सिर्फ कोहराम ही देता है
जब माधौगढ़ की सीट से रालोद के प्रत्याशी प्रह्लाद सिंह खंगार से पूछा गया की आप क्या नया करेगे तो उन्होंने कहा कि माधौगढ़ गुड़ की मंडी के नाम से विख्यात है और इसे पुनः जीवित करना है ताकि स्थानीय लोगो को फिर से रोजगार मिल सके