गांधी महाविद्यालय, उरई में शिक्षक संघ हेतु निर्वाचन सम्पन्न हुआ. संघ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और संयुक्त मंत्री पद हेतु निर्वाचन किया जाता है.
उपाध्यक्ष पद पर डॉ. ऋचा सिंह, महामंत्री पद पर के. के. गुप्ता, संयुक्त मंत्री पर धर्मेन्द्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए.
अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी होने के कारण मतदान की स्थिति बन रही थी. इस पद पर डॉ. राकेश नारायण द्विवेदी और बूटा अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र नाथ के बीच मुक़ाबला होना था. इसमें देवेन्द्र नाथ जी द्वारा अपना समर्थन राकेश जी के प्रति व्यक्त किया गया. इसके बाद शिक्षक संघ अध्यक्ष के रूप में डॉ. राकेश नारायण द्विवेदी निर्वाचित हुए.
महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा विजयी लोगों को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की गई.