जालौन-उरई नगर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जिला परिषद चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से जिला परिषद चौराहे पर क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में बिना हेलमेट लगाए हुए दो पहिया वाहनों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के अंतर्गत रविशंकर मिश्रा काशीराम कॉलोनी चौकी प्रभारी ,साबिर अली मंडी चौकी प्रभारी ,संजीव कुमार बस स्टैंड चौकी प्रभारी, नंदकिशोर ड्राइवर सीओ, राकेश सिंह टी एस आई ,जीतेंद्र सिंह अन्य ट्रैफिक बल ,विनीत दुबे ,लक्ष्मण परिहार आदि चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। नगर क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह के अनुसार बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्राधिकारी ने बताया हेलमेट के साथ तीन सवारी दुपहिया वाहन बालों पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी । चेकिंग अभियान सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक चलाया गया।वाहन चैकिंग में करीब 55 चालान काटे गए तथा 28000रुपये समन शुल्क वसूला गया।वही आम आदमी पर चेकिंग का असर दिखाई दे रहा था।भारी मात्रा में लोग हेलमेट लगाए हुए दिखाई दिए।लोगों की पुलिस के साथ चेकिंग के दौरान छोटी मोटी नोकझोंक भी दिखाई थी फिर भी पुलिस अपना काम मुस्तैदी से करती दिखाई दी।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।