उरई(जालौन)।ईद उफ अजहा यानी बकरीद पर जनपद की मस्जिदों और ईदगाहों में बड़ी संख्या में लोगो ने जमाज अदा की।
खासकर जालौन के उरई शहर में और जालौन नगर के तकिया पर व ग्राम सैदनगर ईदगाह में इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने जुटकर नमाज अदा की।और एक-दूसरे को ईद मुबारक कहा। जिसमे बच्चों में ईद को लेकर खास उत्साह नजर आया। इस्लाम धर्म में इस त्योहार का बहुत ही ज्यादा महत्व है। बकरीद त्योहार हर साल इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार जुअल-हज्जा महीने के10वें दिन मनाया जाता है।इसे मुसलमानों के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक माना जाता है।बकरीद के दिन जानवरों की कुर्बानी की परंपरा है। मुसलमान इस दिन अल सुबह की नमाज पढ़ते हैं और फिर खुदा की इबादत में चौपाया जानवरों की कुर्बानी देते हैं। ईद की नमाज ईदगाहों पर सुबह अता की गई।जिसमें नमाज पढ़ने वालों ने देश की एकता और अखंडता के लिये रव से दुआ मांगी।और अकीकदमन्दो ने सभी हिन्दू और मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी ।साथ ही हिन्दुस्तान मे अमन चैन की दुआ मांगी।इसीलिए इस त्यौहार को और हिन्दुस्तान को गंगा-जमुना तहजीब का संगम और त्योहारों का देश कहा जाता है|इस अवसर पर जालौन के जिला अधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने भी उरई में नमाज अदा की।और जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार से भेंट कर बकरीद की बधाई दी।वही दूसरी तरफ जालौन के ग्राम सैदनगर के सभी मुस्लिम भाईयों ने सैदनगर ईदगाह में नमाज अता की।जिजमे ईद की मुबारक बाद देने के लिए हिन्दू भाई मौजूद रहे।
वही जनपद जालौन पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ मस्जिदों के पास मौजूद रही।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह।

✍🏻जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन व समाचार लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
📲मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वैव न्यूज़ चैनल
www.soninews.net