झाँसी : विधानसभा से बसपा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा अपने अपने सैकडो समर्थकों के साथ जेल चौराहा , इलाहाबाद बैंक चौराहा , बेतवा क्लब क्षेत्र , सिविल लाईंस , डी आई जी बंगला क्षेत्र , जानकीपुरम ,एवट कम्पाउंड , सुंदर विहार कॉलोनी , इलाईट चौराहा पर लोगों के बीच पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने उनका फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया। बसपा प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा ने जनसम्पर्क करते हुये कहा कि वह सभी से अपील करते हैं कि 23 फरवरी को हाथी वाला बटन दबाकर उन्हें जीत दिलायें। जिससे प्रदेश में मायावती पांचबी बार मुख्यमंत्री बन सके। जब मुख्यमंत्री होंगीं। तभी प्रदेश में कानूनराज होगा और जब कानून राज होगा तभी हम सुरक्षित होंगे। बुंदेलखंड प्रभारी सेन समाज , देवेंद्र अहिरवार महासचिव , महेश रिछारिया , रामबाबू चिरगैया जिला प्रभारी , चंद्रशेखर रायकवार(आजाद) , अशरफ खान राजा , संतोष अहिरवार , नासिर उस्मानी , दलजीत पाठया, गोकुल दुबे , जुगल अहिरवार एड. , गयादीन कुशवाहा , राधेलाल बौद्ध , महेश गौतम , पार्षद आनंद साहू , रवि मौर्या , रामसेवक मौर्या , वीरू कुमार , ओमप्रकाश ,रामेश्वर वर्मा , रामनरेश पाठक , आशाराम रायकवार , श्रीकांत दीक्षित , हरीशचंद्र ,सुनील , राकेश अहिरवार , सलमान खान
रिपोर्ट – अरुण प्रकाश ( झाँसी )