झाँसी ललितपुर लोकसभा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सुन्दर सिंह यादव के समर्थन में आये झाँसी जी आई सी ग्राउंड में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव झाँसी-ललितपुर लोकसभा प्रत्याशी श्याम सुंदर सिंह यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे झाँसी के जीआईसी ग्राउंड सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव झाँसी ललितपुर से श्याम सुंदर को जिताकर सपा-बसपा गठबंधन को मजबूत करने की अपील की। और उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता पर से अब चाय का नशा उतर चुका है और वह जुमलेबाजी को जान गयी है। और बाबा कभी झूठ नहीं बोलते लेकिन इनके जुमलों से अब बाबाओं पर से भरोसा उठ गया है। उन्होंने कहा कि बाबा सड़क और एक्सप्रेसवे का मतलब तक नहीं जानते और भोली जनता को एक्सप्रेसवे का झूठा सपना दिखाते हैं। उन्होंने जनता से चौकीदार के साथ साथ ठोकीदार को भी हटाने को कहा। झाँसी-ललितपुर से सांसद उमा भारती पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने ने भी अपने संसदीय क्षेत्र की भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया है। जिस विभाग की मंत्री बनाई गईं वह विभाग भी सही से नहीं सम्भाल सकीं। फिलहाल बुंदेलखंड में पानी की समस्या है उन्हें कही जाना पड़ेगा डूबने के लिये अखिलेश यादव ने कहा कि यदि गठबंधन पर भरोसा कर जनता सरकार बनाती है तो सुरक्षा बलों में दौड़ में पास होने वालों को भर्ती किया जाएगा।
झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए अरुण वर्मा की रिपोर्ट
देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल www.soninews.net