मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह की चुनावी सभा के दौरान एक दिलचस्प वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मंच पर अचानक चढ़कर माइक से पीएम मोदी की तारीफ करने लगा। इसके बाद दिग्विजय ने उसे मंच से उतरवाया। दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने भोपाल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
दरअसल, भोपाल में एक चुनावी सभा के दौरान एक दिग्विजय सिंह ने लोगों से पूछा कि किसी के खाते में पंद्रह लाख रुपए आए क्या? इस पर एक युवक के हां कहने पर दिग्विजय सिंह ने उसे मंच पर बुला लिया। इसके बाद युवक माइक पर अचानक पीएम मोदी का गुणगान करने लगा। वह एयर स्ट्राइक की तारीफ करने लगा। इस पर दिग्विजय सिंह भड़क गए और युवक को जबरन धक्का देकर मंच से नीचे उतरवा दिया।
भोपाल सीट पर कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बहुत दिनों तक बीजेपी में उहापोह की स्थिति बनी रही। इसके बाद बीजेपी ने भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उतारने का ऐलान कर दिया। इससे इस सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है।