बिल्हौर थाना क्षेत्र के राजेपुर ग्राम में धार्मिक कार्यक्रम की परमीशन की आड़ में चल रहा है अश्लील नृत्य
पुलिस मौके पर होते हुए भी आँख मून्द कर कार्यक्रम का ले रही है आनन्द।
सार्वजानिक स्थल पर पुलिस ध्रूमपान करती नज़र आ रही है धार्मिक आयोजन की आड़ में सत्ता पक्ष के झंडे लहरतेहुए दिख रहे एक ओर जहां अश्लील नृत्य पर रोक लगी है वही बिल्हौर पुलिस की नाक के नीचे चल रहा है अश्लीलता भरा नृत्य