एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घटनास्थल के पास से गुजर रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से सीतापुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार ने दरियादिली दिखाते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया।
यह पूरा मामला सीतापुर जिले का है। जहां लहरपुर-तम्बौर रोड़ के निकट गांव कलनापुर के पास बाइक सवार युवक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिस वजह से बाइक सवार राजू पुत्र संदीप निवासी चंदनी गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के करीब 45 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस तमाशबीन बन कर घायल को देखती रही। इसी बीच सीतापुर लोकसभा सीट से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विजय कुमार मिश्रा वहां से अपने काफिले के साथ गुज़र रहे थे। लेकिन सड़क के किनारे भीड़ देखकर रुक गए।
मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें पता चला की अज्ञात वाहन की टक्कर से वहां पड़ा युवक घायल हो गया। जिसके बाद घायल पड़े युवक को कार्यकर्ताओं की मदद से पुलिस की गाड़ी में बैठाकर अस्पताल भेज दिया।
हालांकि डॉक्टरों ने इलाज के दौरान घायल राजू की हालत गंभीर बताई है। अब ऐसे में सोचने वाली बात है कि आखिर कबतक पुलिस इस तरह की लापरवाही करती रहेगी।
अगर पुलिस समय से घायल को अस्पताल पहुंचा देती तो उसकी हालत ऐसी न होती। फ़िलहाल पुलिस की लापरवाही के चलते सड़क दुर्घटना में घायल राजू जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
सीतापुर से soni news के लिए आशीष कुमार मौर्य