उरई जनपद जालौन द्वारा 4 सातिर चोरों को चोरी के माल समेत 3 अदर तमंचा कारतूस के साथ कोतवाली पुलिस उरई के द्वारा चार सातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया।जो अंतरजनपदीय चोर है ये चोरी की घटना को दिल्ली से लेकर के महोबा हमीरपुर और उरई में अंजाम देते थे।
वही जालौन पुलिस अधीक्षक स्वामी प्रसाद ने बताया कि इन अंतर्जनपदीय चोरो द्वारा रात्रि में ऐसे मकानों में चोरी की जाती है। जहां पर व्यक्ति घर से बाहर किसी बारात मे ताला बंद करके चला जाता है इन मकानों की रैकी कर इनके द्वारा चोरी की जाती है इनमें से एक सातिर चोर वाहन का प्रयोग करता है उस वाहन से चोरी का सामान ढोने का कार्य करता है।
वही दूसरा मकानो मे चढकर ताला तोड़ने का कार्य करता है और तीसरा अगल बगल देखने का कार्य करता है चौथा सामानों को बेचने का कार्य करता है।इनके पास से 14-15 लाख का सामान बरामद हुआ है और चारों को जेल भेज दिया गया है ।
इन चारों चोरो का नाम-1.महेश उर्फ डॉन पुत्र मिट्ठूलाल धीमर निवासी ग्राम कैथा थाना राठ जिला हमीरपुर।
2.अल्ली उर्फ अमरसिंह पुत्र मानसिंह कुशवाहा बार्ड नo 6 मुहल्ला अटवारा थाना कुलपहाड़ जिला महेबा।
3.जगदीश पुत्र रामप्रकाश कुशवाहा निवासी चरखारी रोड़ नई बस्ती थाना जिला हमीरपुर।
4.सन्दीप पुत्र मुकेश कोरी निवासी बाल भारती स्कूल के पास बम्बी रोड मुहल्ला राजेंद्र नगर कोतवाली उरई जिला जालौन।
चोरो को गिरफ्तार करने वाली टीम-प्रभारी निरीक्षक शिवगोपाल वर्मा उ0नि0 सुदीश कुमार प्रभारी स्वाट टीम जनपद उ0नि0 नवीन कुमार सिंह उ0नि0 रविशंकर मिश्रा को बड़ी कामयाबी हांथ लगी।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें। मोo-9935930825, 7526086812