जालौन-जालौन औरैया रोड़ ग्राम शंकरपुर में मैन रोड़ पर लगा यह बोर्ड चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है।
मगर देखने वाली बात यह है कि यह बोर्ड शंकरपुर में मैन रोड़ पर लगा है।और अधिकारियों का यही से आना जाना लगा रहता हैं क्या किसी भी अधिकारी की नजर इस बोर्ड पर नही पड़ती हैं फिर देख कर भी कर दिया जाता अनदेखा।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन