जी हाँ यह वीडियो कस्बा बिंदकी से लगे ग्राम तेंदुली की है जहाँ पर फतेहपुर जिला प्रशासन के सहयोग से चुनाव प्रचार कार्य जनपद में अभी भी चालू है इससे पहले भी जिला प्रशासन के सहयोग से सत्ता पक्ष के सदर विधायक विक्रम सिंह का प्रचार प्रसार का कार्य जारी था इसे प्रशासन को लापरवाही समझें या फिर सत्ता पक्ष या फिर विपक्ष के लोगों से सांठ गाँठ से प्रचार प्रशासन के सहयोग से करवाया जा रहा है !
फतेहपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही , खुलेआम हो रहा है आचार संहिता का उललघंन।
ठीक यही हाल दूसरी तरफ फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा मे बकेवर टैम्पौ स्टैंड के पास लगी रमाकांत वर्मा की होर्डिंग जिसमे उनके जिलाध्यक्ष(पि.व.प्र.) बनाये जाने की शुभकामनाओं का संदेश दिया जा रहा है।यह होर्डिंग साफ जाहिर करती है कि चुनाव के समय में आचार संहिता का उललघंन खुलेआम हो रहा है। इस रोड पर प्रशासन का आवागमन दिन में कई बार होता है।लेकिन उनकी नजर इस होर्डिंग पर नहीं पड़ती है तो इसे प्रशासन की बड़ी लापरवाही कहा जाए या फिर और कुछ।