जालौन थानांतर्गत ग्राम प्रताप पुरा के पास जालौन-औरैया मार्ग पर बैगनआर गाड़ी और डी सी एम में आमने-सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में कोंच के वार्ड नंबर 21 की सभासद श्री मती प्रियंका सर्राफ अपने परिवार के साथ वैगनआर कार नंबर UP 93 AZ 6654 से हरिद्वार में किसी रिश्तेदार की शादी की 25 वीं सालगिरह मना कर वापस कोंच आ रही थी कि प्रताप पुरा के पास एक डी सी एम गाड़ी नंबर UP32 KN 3972 ने सीधी टक्कर मार दी जिसमें सभासद पति अभिषेक सर्राफ(गुडडू) की मौके पर ही मौत हो गई है और सभासद सहित 4 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन में भर्ती कराया गया है और सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन