जालौन आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुइयाझोर ढेरा के पास संपर्क मार्ग कहटा के पास एक मैजिक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
मिली जानकारी के अनुसार एक मैजिक ग्राम जमौडी जिला हमीरपुर से आ रही थी उसे पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मैजिक पलट गई मैजिक में सवार विक्रम आयु 34 पत्नी शीलू आयु 32 ,पप्पू आयु 34 पत्नी आशा आयु 32 वर्ष , अरुण आयु 20, आरती आयु 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको आटा थाना प्रभारी जगदम्बा दुबे इटौरा चौकी इंचार्ज नवीन कुमार तिवारी ने मौके पर पहुचकर जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया गम्भीर रूप से घायल होने के कारण इनको झांसी रिफर कर दिया गया
पप्पू और विक्रम आपस मे साले जीजा है। ये मूल रूप से जमौडी के रहने वाले है। लेकिन हाल निवासी इंदिरा नगर उरई में रह रहे है। ये अपने गाँव जमौडी मे महाशिवरात्रि के मौके पर लगने वाले मेले को देखने के लिए गए थे।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन