झाँसी कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने लोकसभा क्षेत्र गुना शिवपुरी जाने के लिए झाँसी के सर्किट हाउस में आए। जिसमें मीडिया को घंटों इंतजार करना पड़ा। जब मीडिया कवरेज चल रहा था तो उस समय सांसद जी को शायद भगवा कलर से परहेज नजर आया।मीडिया कर्मी से स्पष्ट शब्दों में तंज कसते हुए कहा कि मीडिया कर्मी यहां आ जाए भगवा कलर की जैकेट पहने अलग साइड हो जाये । वहीं दूसरी ओर सिंधिया के ऐसे बर्ताव से पत्रकारों को झंझोड़ कर रख दिया अब देखना है कि सिंधिया को भगवा नफरत कंहा तक ले जाती है
*झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए रवि साहू की रिपोर्ट