उरई(जालौन)।उरई NH27 पर एक बार हुआ बड़ा हादसा। पूरा मामला-कालपी रोड़ गोविन्दम ढ़ाबा के पास सुबह 8 बजे एक ट्रक कानपुर की ओर जा रहा था।तभी आटा से उरई की ओर आ रही महिन्द्रा मैक्सो को तिहारे पर ट्रैक ने टक्कर मारी।महिन्द्रा मैक्सो में बैठे करीब 10 लोगो मे महिला समेत 4 लोगो की मौके पर मौत हो गई।वही घायलों को झाँसी मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया। मृतकों में मानवेंद्र यादव निवासी सधारा,ओम प्रकाश यादव कोमल कोरी सधार और रवीन्द्र अहिरवार निवासी हैदलपुर के नाम बताये गए हैं । घायलों में विवेक सधारा,उसकी बहिन दीक्षा कमाल खान संदी, श्रीमती सजन संदी,वीरू अहिरवार निवासी आटा और संजय यादव निवासी भदरेखी शामिल हैं। हालत गंभीर देखते हुए घायलों को झाँसी मेडिकल कॉलेज के लिये रिफर किया गया।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार के लिए संपर्क करें-9935930825