उरई(जालौन)।उरई शहर के पुलिस लाइन में 26 जनवरी 70 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रैतिक परेड का आयोजन किया गया। रैतिक परेड के मुख्य अतिथि-स्वतंत्र देव सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार परिवहन, प्रोटोकॉल एवं ऊर्जा मौजूद रहे। वही स्वतंत्र देव सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार परिवहन, प्रोटोकॉल एवं ऊर्जा ने ध्वज रोहण किया। मंत्री जी ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। और उन्होने सरकार की अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। परेड में अनेक झांकिया निकली गई।जिसमें शहर के कई स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। वही स्वतंत्र देव सिंह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार परिवहन, प्रोटोकॉल एवं ऊर्जा मंत्री द्वारा पुलिस विभाग के कई अफसरों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर-पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन-डॉ अरविंद कुमार चतुर्वेदी,अपर पुलिस अधीक्षक-सुरेन्द्र नाथ तिवारी,प्रतिसार निरीक्षक जनपद जालौन-अवधेश कुमार यादव,क्षेत्राधिकारी जनपद जालौन-संजय कुमार शर्मा,जिलाधिकारी डॉ मन्नन अख्तर सहित जनपद के सभी अधिकारी गण मौजूद रहे।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह soni news
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार के लिए संपर्क करें-07526086812-9935930825