जालौन थाना कुंठोद के ग्राम पीपरी गहर वार में चल रहे।यज्ञ में अराजक तत्वों द्वारा असलाहों से फायर किया गया।
चल रहे यज्ञ में लोगो मे मंचा हड़कम्प भीड़ ने अराजक तत्वों को खदेड़ कर भगाया।
खास बात तो यह है कि-अब देखना ये है कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस क्या कार्यवाही करती है।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन