ब्रेकिंग न्यूज़
बाराबंकी से बड़ी खबर तालाब में मछली पकड़ रहे ग्रामीणों के हाथ लगा दुर्लभ खजाना, तालाब के अंदर मटकी में भरे मिले सालों पुराने सोने-चांदी के जेवरात, खजाने में दुर्लभ सिक्के, कड़े, छत्तर और कीमती धातुओं के सामान भी शामिल, तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम ने कब्जे में लिया खजाना, पुरातत्व विभाग करेगा तालाब से मिले खजाने की जांच, घुंघटेर थाना क्षेत्र के सैंडर गांव का है ये पूरा मामला।
देश का no1वेब न्यूज़ चैनल www.soninews.net