झाँसी नगर के स्थानीय विवाह घर में आयोजित हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के 63 वे जन्मोत्सव पर सपा तथा बसपाइयों में जोश देखने को मिला | मंच पर मौजूद बसपा के बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार तथा सपा के राज्यसभा सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव सहित समस्त अतिथियों ने एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन को जीत दिलाने की हुंकार भरी | इस अवसर सपाई तथा बसपाइयों ने मिलकर 63 किलोग्राम का केक काटकर बसपा सुप्रीमों की दीर्घ आयु की कामना की | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के राज्यसभा सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए सपा बसपा के गठबंधन को भाजपा की नींद हराम होना बताया | बसपा के झाँसी ललितपुर लोकसभा प्रभारी जुगल किशोर कुशवाहा ने कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ में उत्साह भरते हुए विपक्षियों को मुँह तोड़ जबाब देने की बात कही | बुंदेलखंड कोआर्डिनेटर लालाराम अहिरवार ने कहा कि बाबा साहब द्वारा बनाये गए संविधान को पूर्ववर्ती सरकारें अगर सही तरह से लागू करती तो अभी तक भारत कि तस्वीर और तकदीर बदल जाती | उन्होंने सपा तथा बसपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में विपक्षियों को हार का सामना कराने को कहा |
इस दौरान सपा एमएलसी रमा निरंजन, पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार, पूर्व बसपा विधायक कैलाश साहू, केपी राजपूत, प्रागीलाल अहिरवार, पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव, रश्मि आर्या, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह, अनुराधा शर्मा, बसपा जिलाध्यक्ष रामबाबू चिरगइयाँ, सपा जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव समेत हजारों सपाई बसपाई मौजूद रहे | बसपा सुप्रीमो के जन्मोत्सव पर हर्ष फायरिंग के साथ इस अवसर पर काटे गए 63 किलो के बर्थडे केक की कार्यक्रम में देखते ही देखते लूटमार मच गयी | कार्यक्रम में मौजूद भीड़ एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए | काफी जद्दोहद के बाद भीड़ को काबू में किया गया | वहीं झांसी के इलाइट चौराहे पर नारी सम्मान का एक अनोखा रूप देखने को मिला जहां जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने आई महिलाओं को भोजन और केक कुछ भी नसीब नहीं हुआ आखिर उन्हें चौराहे पर खड़ा करके एक लड्डू कुछ को एक एक समोसा एवं खुश को सिर्फ दो बिस्कुट ओं से ही काम चलाना पड़ा मायावती के जन्मदिन के दिन महिलाओं को अजीब तोहफा मिला जो बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन गरीब महिलाओं को दिया। वहीं यह भी देखने को मिला कि कुछ कार्यकर्ता रुपयों का भी लेनदेन करते नजर आए ।
झांसी से सोनी न्यूज के लिए रवि साहू की रिपोर्ट