दिबियापुर(औरया)।दिबियापुर पूर्व दस्यु सुंदरी सीमा परिहार ने सोसल मीडिया के माध्यम से DGP और मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार,अपने भाई को लेकर औरैया पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप, वही सीमा परिहार का कहना है कि कही मेरे दूसरे भाई की तरह इस भाई का भी फर्जी एनकाउंटर होने का जताया डर। पुलिस ने किसी मामले में भाई को घर से उठाया। सीमा परिहार का दावा किसी भी मामले में नहीं है वांछित। कुख्यात दस्यु सुन्दरी व् बिग बॉस सीसन 4 सीमा परिहार ने अपने भाई रामवीर परिहार उम्र(३८) दिनाक ११-०१-२०१८ समय ४:४५ क्षेत्रीय पुलिस के सह्योग व् एस्.टी.एफ. लखनऊ एस.पी औरैया के पूछने पर बताया गया सोसल मीडिया के माध्यम से DGP और मुख्यमंत्री से मांगा न्याय। औरैया पुलिस पर गम्भीर आरोप वहीं सूत्रों के अनुसार एसटीएफ द्वारा रामवीर को उठाया गया।
देश का no1 वेब न्यूज़ चैनल www.soninews.net