सदर विधायक द्वारा चार माह पहले हुआ सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन अभी तक नहीं हुआ चालू
उरई(जालौन)-एक और भारत सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है वही दूसरी ओर कुछ भ्रष्ट लोग सरकार की स्वच्छता अभिमान योजना को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला उरई के मुहल्ला गोपालगंज स्थित सब्जी मंडी मार्केट का है। गोपालगंज सब्जी मंडी मार्केट वासियो ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में बताया कि-17/03/2018 को सार्वजनिक शौचालय का उदघाटन सदर विधायक एव नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा द्वारा किया गया था। लेकिन वह आज दिन तक चालू नहीं हुआ।लेकिन अब ठेकेदारों एवं नगर पालिका उरई के द्वारा एक व्यक्ति को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सार्वजनिक शौचालय का मुख्य मार्ग की तरफ मुख्य गेट तुड़वाकर मस्जिद की ओर सड़क पर किया जा रहा है। जिससे जनता एवं मार्केट वासी परेशान होंगे।ऐसा हमें लग रहा है कि यह किसी के निजी स्वार्थ के लिए किया जा रहा है।
ज्ञापन देते समय– पवन गुप्ता, राजेंद्र कुमार गुप्ता, नितिन गुप्ता, सुरेश वर्मा, सुशील गुप्ता, विनोद, राजेश श्रीवास्तव, मोहन कुमार, मोबिन अंसारी,विजय ,तरुण, मनोज कुमार,अशोक,उमाशंकर,विनोद श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता आदि शामिल रहे।
अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई