उरई(जालौन)- बी0टी0सी0 व डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा ने कईं सैकड़ो छात्रों ने जी0आई0सी0 मैदान उरई से लेकर ज़िला मुख्यालय तक महारैली निकली।और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
छात्रों का कहना है कि जो NCTE द्वारा प्राथमिक स्तर की भर्ती में B.EDअभ्यर्थियों को भर्ती हो रही है।उसके विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय में विरोध किया।वही रैली शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए निकली गई।इस लिये पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तेदी के साथ मौजूद रही।
रैली में शामिल-राम याज्ञिक(जिलाध्यक्ष),मृदुल(जिला महामंत्री),योगेश सोनी,शिवम पस्तोर, धर्मेंद्र चौहान, अनुपम,सुमित श्रीवास्तव, सौरभ पटेल, बरुण, ब्रजेन्द्र अवस्थी, दीपेन्द्र यादव आदि सैकड़ों छात्र शामिल रहे।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह