लखनऊ –चौक थाना क्षेत्र के ट्रामा सेंटर के बाहर रोड पर कटा पड़ा मिला पैर का पंजा।
पुलिस ने एक राह चलते युवक से पैर उठवाकर कराया किनारे।पुलिस कटे पैर को मरचुरी भेज कर जांच में जुटी। फिलहाल कटा पैर कहा से आया किसी सड़क दुर्घटना के बाद किसी युवक का पैर कटा या फिर केजीएमयू के ट्रामा सेंटर से आवारा कुत्ते उसे लेकर आये ये तो पुलिस की जांच के बाद पता चलेगा ।
लखनऊ से सोनी न्यूज़ के लिए देवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट