उरई(जालौन)।उपायुक्त वाणिज्य कर प्रमोद विश्वकर्मा ने राज्य कर विभाग जनपद के समस्त उपभोक्ता / ग्राहको से अपील की है कि त्यौहारी सीजन में मिठाई / मेवा / तथा अन्य सभी वस्तुओं की खरीद का दुकानदार से पक्का बिल प्राप्त करें, राज्य कर विभाग द्वारा दिनांक 25.10.2024 से 31.10.2024 तक प्रदेश के अंदर मिठाई, ड्राई फ्रूट्स एवं इससे सम्बन्धित गिफ्ट हैम्पर खरीदने पर पक्का बिल (जिस पर जी०एस०टी०एन० नम्बर अंकित हो) प्राप्त कर राज्य कर विभाग के निम्न नम्बरों में से किसी पर व्हाट्स एप्प पर भेजें दें। 7235001060, 7235001061, 7235001062, 7235001104, 7235001109,
7235001141,
7235001142,
7235001143,
7235002833,
7235002834,
बिल पर खरीददार अपना मोबाईल नम्बर अवश्य अंकित करें।
उपरोक्तानुसार प्राप्त बिलों के आधार पर लॉटरी निकाली जायेंगी और उपभोक्ताओं को ईनाम दिया जायेंगा।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।