उरई(जालौन)।नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई जालौन में 21वीं सदी के प्रशिक्षार्थियों की आकांक्षाओं के अनुरूप कौशल आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीसरा कौशल दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री गौरी शंकर वर्मा सदर विधायक उरई जालौन रहे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्ववलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम का उद्बोधन करते हुये माननीय विधायक ने प्रशिक्षार्थियों कहा कि वर्तमान समय में भारत विश्व में सबसे अधिक युवाओं की संख्या वाला देश है।
आज के युवाओं के लिये बेहतर सामाजिक, आर्थिक स्थिति प्राप्त करना इसका मूल लक्ष्य है।
युवा शक्ति में लाखों अरमान, उम्मीदें और आकांक्षायें है।
देश की नीव युवा शक्ति से ही है।
उन्होंने बताया कि भारत अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा के माध्यम से नवीन अवसरों का लाभ उठाने के तैयार कर रहा है साथ ही रोजगार प्रदान करने वाले पारम्परिक क्षेत्रों को भी मजबूत किया जा रहा है जबकि रोजगार और उद्यमिता का बढ़ावा देने वाले नये क्षेत्रों को भी बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि युवाशक्ति देश का उत्थान करने की भरपूर क्षमता रखती है।
माननीय विधायक जी द्वारा संस्थान के विभिन्न व्यावसायों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। व्यवसायवार टॉपर्स के नाम निम्नवत है व्यवसाय कास्मेटोलॉजी छाया, इलैक्ट्रीशियन रामेन्द्र सिंह, इलैक्ट्रीशियन पी०डी० – चेतन द्विवेदी, इलैक्ट्रानिक्स मैके सूर्यान्श राजावत, फिटर सागर यादव, मशीनिष्ट सुधान्शु, मैकेनिक मोटर व्हीकल्स – विकास कुमार, मैकेनिक ट्रैक्टर अंशु कुमार एवं अनस रायन, मैके० डीजल शिवानी, पेण्टर जनरल सलोनी, प्लम्बर अभिषेक राठौर, स्वीइंग टेक्नोलॉजी दीप्ती, टर्नर दीपाली, वेल्डर सुमित एवं वायरमैन भूपसिंह पाल इत्यादि।
कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्या नूपुर कश्यप ने कहा कि सर्वप्रथम समस्त अभ्यर्थियों को अव्वल आने पर शुभकामनायें दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने कहा कि किसी छात्र के लिये यह एक महत्वपूर्ण पल होता है कि वह अपनी उपलब्धियों के लिये पुरस्करित किया जाये।
कार्यक्रम में समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।