उरई(जालौन)।हर वर्ष की भाँति इस वर्ष की 15 अगस्त को देश ने 78वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया।
वही ज़िला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में सुबह 8:30 बजे ध्वजारोहण ज़िलाध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी जालौन धीरेंद्र शुक्ला ने किया जहां सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजनो ने राष्ट्रगान गाकर सलामी दी !
वहीं,कार्यालय प्रांगण में वीर स्वतंत्रता आंदोलन के महापुरुषों को गोष्ठी कर याद किया गया।
और उनके संघर्षों ,त्याग और बलिदान को याद किया गया !
जिसके उपरांत सभी ने एक दूसरो को मिठाई खिलाकर बधाई दी। और क़सम खाई कि इस देश की आन,बान और शान की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति भी देनी पड़ेगी तो देंगे !
अहिंसा और त्याग के देश में हिंसा को रोकेंगे और मोहब्बत की दुकान खोल कर रहेंगे !!
वही वरिष्ठ कांग्रेसजन अंजनी पाठक ,श्री राम सहोदर यादव, महावीर प्रसाद हिंगवासियाँ ,गया प्रसाद लोधीं , ख़्वाजा बख्श, इं॰मनमोहन जाटव आदि का माल्यार्पण कर शाल उढ़ाकर सम्मान किया गया !
कार्यक्रम में उपस्थित :-गया प्रसाद दादी,अरविंद सिंह सेंगर ,श्रीप्रकाश सिंह सरसेला ,अंजनी कुमार पाठक सुरेश शांडिल्य मधु गौतम ,मो॰फ़ैज़ानुल हक़ ,राजेश प्रजापति ,कमल दोहरे ,मज़हर ख़ान,शकुंतला पटेल,राजकुमारी वर्मा ,महाबीर प्रसाद हिंगवासिया ,सीताराम वर्मा,कइयूम चौधरी ,नत्थू सिंह सेंगर जी , इं॰मनमोहन जाटव ,रामसाहोदर यादव ,ख़्वाजा बख्श मंसूरी ,आनंद पचौरी,राजेश बुधौलिया ,मोहम्मद रेहबर,अनिल शर्मा,नरेंद्र प्रजापति भागे,शेर सिंह दोहरे ,अमित पांडेय,सुनील कुमार ,निसार अहमद उर्फ़ चिम्मन नेता ,ख़्वाजा बख्श मंसूरी ,राजकुमार दीक्षित ,भागीरथ वर्मा,अशोक सक्सेना ,राजकुमार दीक्षित ,देवेंद्र कुमार ,यागवेंद्र सिंह,अरविंद यादव ,एड॰दिनेश वर्मा ,यूनुस शेख ,महेंद्र चतुर्वेदी ,मनोज पांडेय ,नूरुल हक़ ऐट,पंकज दूबे,आयुष खटीक,आशु ,इरफ़ान ,इमरान अंसारी ,नफ़ीस ख़ान,अभिषेक सिंह,संतोष पाँचाल,हकीम ख़ान,सामी सिद्दीक़ी,मुन्ना दरोग़ा,अमिताभ दीक्षित आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे !
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।