जालौन।उरई-जालौन मार्ग पर टेंपो टैक्सी चलने से प्राइवेट बसों को सवारिया नहीं मिल पा रही है।
जिसके कारण मोटर मालिक बसों में डीजल नहीं डलवा पा रहे हैं वही ड्राइवर कंडक्टर हेल्पर को समय पर वेतन भी नहीं दे पा रहे हैं।
प्राइवेट बस स्टैंड उरई पर आज गुरुवार को प्राइवेट बस चालक व कन्डेक्टर,हेल्परों ने बसों की हड़ताल कर दी।
और प्राइवेट बसों का आवागमन बन्द कर दिया है।
इस मामले को लेकर बस चालक व कंडक्टरो का कहना है कि इस रूट पर जो भी टैक्सी चल रही है उनका परमिट 16 किलोमीटर होता है जबकि औरैया से उरई की दूरी 60 किलोमीटर है उरई से रामपुर की दूरी 50 किलोमीटर है।
इस तरह से अवैध रूप से पांच सवारी के स्थान पर 10 और 12 सवारियां टैक्सी बैठा रही है
और टैम्पो चालकों के साथ आय दिन विवाद होता है।
इसीलिए हम बस चालकों ने हड़ताल की है और अगर हमारी मांगें नही मानी जाती है तो यह हड़ताल आगे भी चलती रहेगी।
इससे पहले भी अपनी समस्याओं को लेकर उच्चधिकारियों को अवगत कराया लेकिन हमारी मांगें पूरी नही की गई।

इस मौके पर- राजू,राकेश सिंह, रामप्रकाश,अनिल कुमार,महेंद्र सिंह,लाल सिंह,दीपू,उमेश सैनी,सत्यनारायण सिंह,आदि बस चालक मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।