तीन सौ तीस रुपए में बनने वाला मासिक पास अब तीन सौ चालीस में बनेगा
एट। हाईवे पर सफर करना वाहन मालिकों को अब महंगा पड़ेगा। केंद्र सरकार 1 अप्रैल से नई दरें लागू करने जा रही है जिसके चलते वाहन मालिकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा लेकिन यह रुपए फास्टैग से ही कटेंगे। साथ ही मासिक पास भी महंगा हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया ने टोल प्लाजा की कीमतों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया है जिससे अब वाहन मालकों को और जेब ढीली करनी पड़ेगी।
टोल मैनेजर केके शुक्ला
बता दें 1 अप्रैल से नेशनल हाईवे पर चलना वाहन चालकों के लिए महंगा होगा क्योंकि नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया टोल रेट में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी करने जा रही है। वहीं दूसरी ओर मासिक पास की कीमतों में भी दस रुपए की बढ़ोतरी होगी। एनएचएआई हर फाइनेंशियल ईयर में टोल टैक्स को बढ़ाता है। फास्टैग से टोल टैक्स में होने वाली बढ़ोतरी आम जनता से लेकर ट्रांसपोर्टर्स पर अधिक बोझ पड़ेगा। जानकारी के अनुसार जालौन जिले में एट टोल प्लाजा में दस से 95 रुपए की बढ़ोतरी मध्य रात्रि से लागू कर दी जाएगी। टोल मैनेजर केके शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन मंत्रालय की ओर से नई गाइड लाइन लागू कर दी गई है। 1 अप्रैल की मध्य रात्रि से बढ़ी हुई नई कीमतें लागू कर दी जाएंगी। यह कीमत अतिरिक्त फास्टैग से कटेगी। साथ ही मासिक पास जो तीन सौ तीस में बनता था अब तीन सौ चालीस रुपए में बनेगा जिससे आने जाने वाले लोगों पर भार बढ़ेगा। वहीं टोल प्लाजा असिस्टेंट मैनेजर मतीन खान ने बताया  कि टोल टैक्स हर फाइनेंशियल ईयर में रेट बढ़ते है। नया रेट 1 अप्रैल से लागू होगा और और इसको लेकर कंट्रोल रूम पर नजर रखी जा रही है। बढ़े हुए रेट पर आटोमैटिक ही मध्य रात्रि से साफ्टवेयर काम करना शुरू कर देगा
Follow the SONI NEWS channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va9WUO6HwXbCrBa7BE2l
खबरों मे रहेगे आप हरदम अपडेट बस लिंक पर करें किलिक और हर ख़बर से होंगे आप रूबरू