उरई।प्रांतीय खंड द्वारा डाकोर ब्लॉक के ग्राम मूलूपुरा से व्यासपुरा तक बनाई जा रही डेढ किलोमीटर निर्माणाधीन सड़क पर ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही का स्थानीय लोगों ने घटिया निर्माण सामग्री का विरोध करते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच समिति बनाकर निर्माणाधीन सड़क की जांच कराई गई।
जांच में बिना सफाई व विटमिन की मात्रा कम सड़क निर्धारित मानक अनुरूप नहीं पाई गई साथ ही गुणवत्ता में भी कमी पाई गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों व ठेकेदार की मिली भगत से अधोमानक सड़क निर्माण को दृष्टिगत रखते हुए विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ शासन को भी पत्र प्रेषित किया।
संबंधित अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही अधोमानक निर्माणाधीन सड़क को उखाड़ कर मानक अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानकों की अनदेखी व गुणवत्ता की कमी होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।