उरई(जालौन) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जिसके तहत करीब 1 करोड़ घरों में सोलर लगाने का काम किया जाना है। उसका सर्वेक्षण सी०एस०सी० (कॉमन सर्विस सेन्टर) के माध्यम से प्रारम्भ हो चुका है। बीती 13 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पीएम सूर्य घर योजना को लॉन्च किया गया था जिसमें भारत के करीब 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली देने के लिये घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का काम किया जाना है।
इस योजना का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंच सके इसके लिये भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सी०एस०सी० ई-गर्वनेन्स सर्विसेज इण्डिया लि० (कॉमन सर्विस सेन्टर) के माध्यम से एक सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे में जो भी लोगअपने घरों में सौर ऊर्जा का प्लांट लगाना चाहते हैं उनकी जानकारी ली जा रही है।

तो यदि आप भी अपने घर को योजना से लाभान्वित कराना चाहते हैं तो आज ही अपने नजदी की जन सेवा केन्द्र से सम्पर्क करअपना सर्वे फॉर्म भरवा लें।
सीएससी जिला प्रबंधक आलोक पाल सौरभ याज्ञिक एवं रिहान अहमद ने बताया कि
यह सर्वे निःशुल्क है और इसके लिये किसी को कोई पैसा नहीं देना है।
यह एक बेस लाइन सर्व है जिसमें जनता की रूचि दर्ज की जा रही है।

आवश्यक कागजः

इस सर्वे के लिये सिर्फ आपको अपना पिछले 6 महीने तक पुराना कोई भी एक बिजली का बिल और अपनी छत का फोटो आवश्यक है।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।