फूलपुर। संपूर्ण समाधान दिवस में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डीएम प्रयागराज नवनीत सिंह चहल को करना था। जो काफी विलम से करीब 1:30 बजे पहुंचे तब तक उप जिला अधिकारी तपन मिश्रा ने फरियादियों की सुनकर संबंधित अफसरों को आदेशित करते रहे। डीएम ने पूरे बचे समय में ध्यान पूर्वक फरियादियों की सुनी और संबंधितों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु निर्देशित किया। डीएम के पहुंचते ही दिव्यांग रुखसाना निवासी थरवई उनके आगे बैठ गई और फर्श पर बैठे-बैठे अपनी व्यथा बताई। हल्का लेखपाल दिव्या आर्या द्वारा उनके साथ अन्याय किया। उसके विपक्षियों से मिलकर उसकी पुश्तैनी जमीन के बंटवारे में अन्याय किया, उक्त फरियाद जिला अधिकारी से की। उन्होंने एसडीएम को मौके पर जाकर दिव्यांग महिला को न्याय दिलाने हेतु निर्देशित किया। इस मौके पर कुल 239 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसे संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को सौपा गया।
-:वरिष्ठ पत्रकार ने डीएम से तहसील की समस्या बताई।
इस संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम प्रयागराज नवनीत सिंह चहल से वरिष्ठ पत्रकार महमूद अहमद ने मिलकर तहसील में व्याप्त समस्याओं जैसे अदालतों से मुकदमों की फाइलें चोरी होना, तहसील प्रांगण से लेकर बाहर गेट और रोड से फ्लाई ओवर के जाम की स्थिति से अवगत कराया। डीएम ने उनकी बातों को गंभीरता से संज्ञान में लेकर समस्याओं का जल्द निस्तारण करने तथा मुकदमों की गायब की जा रही फाइलों के प्रति सख्त लहजा अपनाते हुए इस तरह की समस्या पर संबंधितों को आड़े हाथों लिया। एसडीएम से पत्रकारों के साथ बैठक करने और समस्याओं का निराकरण करने का निर्देश दिया। मौके पर तहसीलदार राजेश कुमार पाल, नायब तहसीलदार धनंजय सिंह यादव, एसीपी फूलपुर मनोज कुमार सिंह, थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह, बीडीओ फूलपुर, अधिशासी अभियंता जल निगम, अवर अभियंता संदीप मौर्या,अधि0 अभियंता नलकूप, अधि0 अभियंता लोक निर्माण, पशु चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी, निदेशक मत्स्य, खंड शिक्षा अधिकारी विश्वनाथ प्रजापति, जिला आपूर्ति अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, अधीक्षक सीएचसी नीरज पटेल, एसडीओ विद्युत प्रांजल मिश्र फूलपुर, झूंसी, सिकंदरा,आर आई समर सिंह पत्रकार वीरेंद्र तिवारी, उमापति तिवारी, शरद मिश्रा, अरुण, सुभाष गुप्ता, श्याम, शिव बाबू ,उर्मीला, सुशील पटेल, शिव भगवान प्रजापति, जितेंद्र कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।