उरई(जालौन)।आज दिनांक 20/12/2023 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उरई विभाग की विभाग समिति बैठक जीडीसी सभागार उरई में संपन्न हुई।
जिसका शुभारंभ मुख्य रूप से उपस्थित एबीपी कानपुर प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी जी ने स्वामी विवेकानंद व सरस्वती मां के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया।
बैठक में महोबा हमीरपुर बबुराई के कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी की सदस्यता व इकाइयों पर समीक्षा करते हुए आगामी राष्ट्रीय युवा दिवस की योजना पर चर्चा हुई जिसमें सम्पूर्ण विभाग ने 300 से अधिक संख्या में कार्यक्रम किए जाएंगे।
जिसमें मेडिकल कैंप, संगोष्ठियां, खेल मेंहदी रंगोली प्रतियोगिताएं आदि अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।
बैठक में उरई में 08 जनवरी से 23 जनवरी 2024 तक होने वाले “विवेकोत्सव” कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी, विभाग प्रमुख डॉ. नमो नारायण, प्रांत सह मंत्री चित्रांशु सिंह, पूर्व प्रांत सह मंत्री निर्मल तिवारी, विभाग छात्रा प्रमुख अलशिफा, सत्यम, अभय, अंकित आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।