उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने 1 नवंबर से 31 दिसंबर 2023 तक विशेष अभियान चलाकर निराश्रित गोवंशों को सत प्रतिशत संरक्षित के संबंध में पशु चिकित्सा अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंशों का 3 हजार का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष अभी तक 552 निराश्रित गोवंशों को संरक्षित किया जा चुका है।
उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि रुचि के साथ अभियान को 30 नवंबर तक सभी निराश्रित गोवंश संरक्षित किए जाएं।
निराश्रित गोवंश को संरक्षित करने के लिए कैटल कैचर से पड़कर संबंधित गौशाला में सत प्रतिशत निराश्रित गोवंश को संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज, ग्राम विकास, राजस्व विभाग तथा पशुधन विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।
इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए रुचि के साथ अभियान को सफल बनाएं।
उन्होंने सहभागिता योजना में 4384 गौवंश सुपुर्दगी का लक्ष्य दिया गया था अभी तक 3535 गौवंश सुपुर्दगी दिए गए हैं लक्ष्य के सापेक्ष गौवंश सुपुर्दगी बढ़ाने की निर्देश दिए। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी अपनी संबंधित गौशालाओं में गोवंशों का टीकाकरण स्वास्थ्य परीक्षण मृतक गोवंश का पोस्टमार्टम, पंचनामा किया जाए।
पशु चिकित्सा अधिकारी गौशालाओं का भ्रमण के दौरान गोवंश को दिया जा रहा भूसा हरा चारा आदि व्यवस्थाओं को रजिस्टर में नोट किया जाए साथ ही जीपीएस की फोटो खींचकर ग्रुप में भी डालें।
उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐप डाउनलोड कर अपनी उपस्थिति दर्ज करें ऐसा न करने वाले पशु चिकित्सा अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि गोवंश के भरण पोषण के लिए समय रहते डिमांड कर ली जाए।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश सचान वर्चुअल पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।