उरई(जालौन)।जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के होटलों व ढाबो आदि स्थानों पर निरीक्षण कर नमूनों का सैम्पल लेते हुये उनकी जांच करायें। उन्होने कहा कि जनपद में घर-घर दूध देने वाले दूधियों से दूध का नमूना अवश्य लिया जाये।
उन्होने निर्देशित किया कि जनपद में खाद्य पदार्थ जैसे घी, दूध, सरसों का तेल, खोया आदि का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा जाये, खाद्य पदार्थो में मिलावट पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाये।
उन्होने कहा कि दूध एवं दुग्ध उत्पादों की शुद्धता बनाये रखने हेतु एवं परिवर्तन की कार्यवाही निरन्तर चलायी जाये। उन्होने कहा कि प्रतिबंधित आक्सीटोसिन इंजेक्शन से संबंधित जनपद में स्थापित औषधि विक्रेताओं पर निरीक्षण कर कार्यवाही करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, प्रभागीय वनाधिकारी जयप्रकाश नारायण तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, अभिहित अधिकारी जतिन सिंह आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।